January 25, 2026

बिहार पॉलिटेक्निक छात्रों के बुलावे पर तेजस्वी पहुंचे राजद कार्यालय, कहा- आपकी मांगों को विधानसभा में उठाएगी राजद

पटना। बिहार पॉलिटेक्निक छात्र संघ के बैनर तले बुधवार को छात्रों का जुलूस राजधानी पटना में आर ब्लॉक के पास प्रदर्शन कर रही थी, जब पुलिस ने खदेड़ा तो प्रदर्शनकारी छात्र भागकर राजद कार्यालय में पहुंच गए। वहां पर उन लोगों की बातों को सुनने के बाद राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को अवगत कराया और जगदानंद सिंह ने इन छात्रों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और हल करने का आश्वासन दिया। छात्रों के मांग पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सूचित कर छात्रों की समस्याओं को सुनने के लिए राजद कार्यालय पहुंचने का आग्रह किया, जिसे नेता प्रतिपक्ष ने स्वीकार कर राजद कार्यालय पहुंचे और छात्रों की समस्याओं को सुना।

 

छात्रों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आज विश्वेश्वरैया जयंती है और आप लोग इंजीनियरिंग के छात्र हैं। इस कारण विश्वेश्वरैया जी के जयंती पर आप लोगों को शुभकामनाएं। यह सरकार सरकार अपने किए हुए वादे को पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने कहा था कि 19 लाख लोगों को नौकरी देंगे परंतु नौकरी देने के बजाए लेने का काम कर रही है। आप लोग परीक्षा दिए हुए हैं फिर भी रिजल्ट नहीं जारी करना यह सरकार की विफलताओं को साबित करता है। उन्होंने कहा कि आप लोग घबराए नहीं, राजद आपकी समस्याओं को सड़क से लेकर सदन तक उठाने का काम करेगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, अरुण कुमार, बल्ली यादव, मनोज यादव भी उपस्थित थे।


वहीं तेजस्वी की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष मंडल (सभी प्रदेश उपाध्यक्षों) की बैठक में संगठन को धारदार, प्रभावी और मजबूत बनाने के संदर्भ में गहन विचार विमर्श हुआ।

You may have missed