BIHAR : PM मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनायेगी युवा कांग्रेस

पटना। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस ने सरकार की गलत नीतियों के कारण लगातार बढ़ती बेरोजगारी और बंद हो रहे व्यवसायों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को “राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस” के रुप में मनाने का निर्णय लिया है। देशभर में सभी राज्य की राजधानियों एवं जिला मुख्यालयों तथा प्रखंड मुख्यालयों पर हल्ला बोल कार्यक्रम के माध्यम से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर मोदी सरकार की गलत नीतियों की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा। इस दौरान युवा कांग्रेस पटना सहित सभी जिÞलों में पैदल मार्च निकाल कर और अपनी-अपनी डिग्रियां प्रदर्शित कर इस त्रासदी के ऊपर अपना विरोध दर्ज करेंगे। बता दें 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है।
उन्होंने कहा कि सीएमआईई की एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल केवल अगस्त महीने में 15 लाख लोगों की नौकरियां चली गई है। बेरोजगारी दर 10.3 प्रतिशत के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है, लेकिन अब भी मोदी सरकार अपने कुछ पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए लगातार सरकारी संस्थानों को गिरवी रख रही है और औने-पौने दामों में बेच रही है, जिससे आने वाले दिनों में रोजगार के अवसर समाप्त हो रहे हैं।

About Post Author

You may have missed