युवा राजद का दावा,तेजस्वी लहर में मिट जाएगा एनडीए का नामोनिशान

पटना।युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि साम्प्रदायिकता और जुमलेबाजी वाली गाड़ी पर बैठकर सवारी करने वाले नीतीश कुमार जी को बिहार की जनता माफ करने वाली नही हैं। मुज्जफरपुर बालिका गृह कांड से लेकर सृजन घोटाला,शौचालय घोटाला सहित दो दर्जन घोटाला और राज्य में बढ़ते हत्या,लूट,बलत्कार,भ्रष्टाचार,महंगाई,बेरोजगरी का हिसाब किताब करने के लिए आगामी चुनाव में बिहार की जनता बैठी हुई है।
बिहार में तेजस्वी यादव जी का सुनामी लहर चलेगा उस लहर में जदयू -भाजपा का नामोनिशान मिट जायेगा । आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंध बिहार के 40 का 40 सीट जीतेगा। एनडीए का खाता नही खुलने वाला है । नीतीश कुमार जी के चेहरे पर घमंड करने वाले जदयू को बिहार की जनता ने बिहार में हुए उपचुनाव में जदयू के उमीदवारों को चुनाव हराकर आईना दिखा दिया है। वही राष्ट्रीय राजनीति में नीतीश कुमार जी का क्या वजूद है पहले दिल्ली नगर निगम,कर्नाटक और फिर राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनावों में सभी जदयू उमीदवारों की जमानत जब्त कर वहाँ की जनता ने बता देने का किया है। इसलिए जदयू को स्वीकार्य कर लेना चाहिए कि नीतीश कुमार जी का राजनीतिक दुकानदारी बंद हो चुकी है अब चलने वाली नही हैं।

You may have missed