फतुहा : कई वार्डों में नाले की उड़ाही न होने से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर

फतुहा। जहां नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में नाले की उड़ाही न होने से इस बरसात के मौसम में प्रभावित वार्ड के लोग नारकीय स्थिति में जीवन जीने को मजबूर हैं, वहीं नाले की उड़ाही इस बार न हो पाने से शहर का स्टेशन रोड भी बदहाल है। केनरा बैंक के पास हो या नलबंधवा गली के पास या अस्पताल के निकट। इन सभी जगहों पर नाला ओवर फ्लो बह रहा है। इसका पानी सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न कर रही है। पानी के साथ नाले का कचरा भी सड़क पर तैर रहे हैं। लोग उसी रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। कभी कभी तो इतनी बदबू आती है कि राहगीर मुख पर कपड़े रखने को मजबूर हैं तो दुकानदार भी इस गंदगी व बदबू से खासे परेशान हैं। बरसात के पहले ही नाले की उड़ाही नगर परिषद निकाय के द्वारा कराया जाता है लेकिन इस बार तो न वार्ड में नाले की उड़ाही करायी गयी और न ही स्टेशन रोड की। जब इस सन्दर्भ में सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नये होने के कारण जानकारी में नहीं है लेकिन स्टेशन रोड के नाले को जल्द ही सफाई करा दी जाएगी।

You may have missed