पुलिस पब्लिक संवाद का आयोजन : पुलिस को बेझिझक सहयोग करने की अपील

फतुहा। रविवार को नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर में पुलिस पब्लिक संवाद का आयोजन किया गया। यह आयोजन सबलपुर ग्राम सुधार समिति के द्वारा आयोजित किया गया। इस मौके पर आलमगंज, फतेहजामपुर व सबलपुर के छात्र, युवा व गणमान्य लोग उपस्थित होकर पुलिस के समक्ष पब्लिक के साथ बन रही दूरियों से सम्बंधित समस्याएं रखी। वहीं पुलिस के तौर पर मौजूद नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद ने बारी बारी से समस्याओं को सुनकर लोगों से पुलिस से नहीं डरने की अपील की। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस समाज की गंदगी को साफ करने के लिए मानव समाज के ही लोग हैं। उन्होंने सामाज में बढ रही लूटपाट, मारपीट, दारुबाजी व अन्य मादक पदार्थ के बिक्री को खत्म करने के लिए पुलिस को बेझिझक सहयोग करने की अपील की। समाज में अमन-चैन व सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार करने के लिए उन्होंने सभी ग्रामवासियों से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने समय समय पर इस तरह के आयोजन किए जाने पर जोर दिया तथा बताया कि इस तरह के आयोजन से पुलिस व पब्लिक के बीच अच्छा संबंध बनता है। इस मौके पर समाजसेवी के रुप में शक्ति पासवान, गोपाल मिश्र, विनोद पासवान चंदन कुमार व रमेश यादव समेत सैकड़ों  लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed