फल्गू नदी में आयी बाढ़ से बरसाती नदियां उफान पर, भुतही व महात्माइन नदी का पानी दर्जनों गांवों में घुसा

फतुहा। फल्गू नदी में आयी बाढ़ से बरसाती नदियां अपने उफान पर है। प्रखंड के कई गांव भी बरसाती नदियों में अचानक आयी बाढ़ के चपेट में आ गई है। मासाढी पंचायत के दौलतपुर गांव में तो भुतही व महात्माइन नदी ने अपना रौद्र रुप दिखाना भी शुरु कर दिया है। भुतही व महात्माइन नदी का पानी गांव में जा घुसा है। यहां तक की इस गांव के दर्जनों घर में पानी घुस चुका है। मवेशीखाना में भी पानी पहुंच चुका है। इस गांव का अन्य आसपास के गांव से सम्पर्क बिल्कुल खत्म हो चुका है। इस गांव के चारों तरफ लगे सैकड़ो बिगहा में धान की फसल भी डूब चुके हैं। फसल कितने का नुकसान हुआ, ग्रामीणों के मुताबिक आकलन करना अभी मुश्किल है। मवेशियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। चारा पानी में डुब चुके हैं। जानकारी होते ही फतुहा बीडीओ धर्मवीर कुमार, पंचायत के मुखिया राजीव कुमार व जिला पार्षद सुधीर यादव दौलतपुर गांव पहुंचे तथा पानी मे घुसकर गांव के चारों तरफ निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। वहीं मासाढी गांव के किसान नेता ने बीडीओ से मिलकर पीड़ित लोगों को सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की।

About Post Author

You may have missed