December 5, 2025

PATNA : नौबतपुर में चोरी कर भाग रहे 4 चोरों में से एक पकड़ाया तो साथी ने मार दी गोली, मौत

पटना। राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के अजवां गांव में मंगलवार देर रात 4 चोर लाल बहादुर यादव के घर चोरी करने की नीयत से घुसे थे। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों दबे पांव घर से बाहर निकल रहे थे, तभी उनके पड़ोसी विजया यादव (52 साल) ने उन्हें देख लिया। इसके बाद वे उनका पीछा करने लगे। शोर मचाते हुए उन्होंने भाग रहे चोर को खदेड़ कर पकड़ लिया, जिसके बाद चोर चंगुल से छूटने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान एक अन्य चोर ने उन पर दो गोलियां दाग दी और चोर भाग निकले। इधर, विजया यादव गोली लगने से जमीन पर गिर पड़े। लोग गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। इस दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात लाल बहादुर यादव के घर के लोग गहरी नींद में सो रहे थे। इसी दौरान चोर घर में घुस आए। जिस 3 कमरों में लोग सो रहे थे, चोरों ने उन कमरों में बाहर से कुंडी लगा दी थी ताकि घर के लोग जग भी जाएं तो पकड़े ना जा सकें। चोर अन्य दो कमरों में रखे गोदरेज और बक्से से सामान चुराकर वे घर से निकलकर भाग रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी विजया यादव अपने घर से शौच के लिए निकले थे। देर रात चोरों की आहट पाकर वे बहादुर यादव के घर के पास आए। आवाज दी तो चोर भागने लगे। इसी के बाद वे उन चोरों का पीछा करने लगे थे और इस दौरान चोरों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी।

You may have missed