December 5, 2025

PATNA : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गुजलारबाग स्टेशन पूर्णतया महिला रेलकर्मियों द्वारा होगा संचालित

हाजीपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वैशाली प्रेक्षागृह, रेल निकेतन (मुख्यालय भवन), हाजीपुर में कल कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी, पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा कौमूदी त्रिवेदी सहित सभी उच्चाधिकारी एवं रेलकर्मी उपस्थित रहेंगे। पांचों मंडलों में भी महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। दानापुर मंडल का गुजलारबाग स्टेशन पूर्णतया महिला रेलकर्मियों द्वारा संचालित किया जाएगा। इसके अलावा कुछ मेमू स्पेशल ट्रेन एवं मालगाड़ियों का परिचालन भी महिला लोकोपायलट एवं गार्ड द्वारा किया जाएगा।
मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रेलकर्मियों के 34 मेधावी बालिकाओं को शैक्षणिक सहायता के रूप में नगद राशि दी जाएगी। इसी तरह उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने पर महिला रेलकर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान महिला अधिकारों, महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता आदि विषय पर परिचर्चा का आयोजन भी किया गया है।

You may have missed