December 7, 2025

BIHAR : मार्च महीने में सिर्फ इतने दिन ही होगा बैंकों में काम, समय पर निपटा लें

पटना। आपके लिए जरूरी खबर है। बिहार में अगले माह बैंकों का कामकाज सिर्फ 20 दिन ही होगा। मार्च में 11 दिन बैंक बंदी रहेंगे। ऐसे में बैंक से जुड़े कामों को ग्राहक समय पर निपटा लें। मार्च महीने के 7, 14, 21 और 28 मार्च को रविवार की साप्ताहिक बंदी रहेगी, जबकि 13 और 27 मार्च को दूसरा और चौथा शनिवार होने के कारण बैंक में कामकाज नहीं होगा। वहीं 22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 29 व 30 मार्च को होली का अवकाश घोषित किया गया है।
एआईबीओए के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी के मुताबिक, अगले माह यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) द्वारा बैंक निजीकरण के खिलाफ 15 व 16 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल भी आहूत की गई है। इस तरह वित्तीय वर्ष के अंतिम माह मार्च में बैंक में छुट्टी के कारण 11 दिन तक कारोबार प्रभावित होगा।

You may have missed