फतुहा : खलिहान में रखे धान की पूंज में लगी आग, हजारों की क्षति का अनुमान

फतुहा। सोमवार की रात्रि फतुहा प्रखंड के उसफा गांव के एक खलिहान में रखे धान की पूंज में आग लग गयी। देखते ही देखते खलिहान में रखे करीब पांच बिगहा धान की पूंज लहकने लगी। आग की लपटें देखकर ग्रामीण खलिहान की ओर दौड़े तथा आग बुझाने की भरसक प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद पटना से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगाया गया, तब जाकर आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलते ही संबंधित थाना गौरीचक की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। धान के पूंज मालिक सीताराम चौधरी ने बताया कि हमलोग घर पर थे तभी ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि खलिहान में आग लगी हुई है। आग लगने का कारण स्पष्ट तो नहीं है लेकिन पूंज मालिक के अनुसार असामाजिक तत्व के लोगों के द्वारा इस तरह की हरकत की गई है। इस अगलगी की घटना में करीब 80-90 हजार रुपये की क्षति हुई है। उन्होंने इस संदर्भ मे लिखित शिकायत थाने को भी दी है।
