December 6, 2025

PATNA : महेश्वर हजारी ने संभाला उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार, रजक के राजद में जाने के बाद से था खाली

पटना। जदयू से राजद में शामिल हुए श्याम रजक को पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए पार्टी और पद से हटाने के बाद उद्योग मंत्री का पद रिक्त हो गया था। योजना विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने सोमवार को विकास भवन सचिवालय स्थित कार्यालय पहुंचकर उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया। मंत्री महेश्वर हजारी दोपहर करीब दो बजे पहुंचे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उनके कई समर्थकों और विभागीय लोगों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर महेश्वर हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन पर जो भरोसा जताया है, वे उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच के कारण ही बिहार विकास की राह पर है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी मुख्यमंत्री की सोच और कुशल वित्तीय प्रबंधन के चलते हालात काफी हद तक काबू में हैं।

You may have missed