January 27, 2026

PATNA : शहरी व ग्रामीण इलाकों में कोरोना काल में सादगी से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ के शहरी व ग्रामीण इलाके में कोरोना संकट को देखते हुए सादगी के साथ 74वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का जश्न सादगी के साथ मनाया गया। सामाजिक दूरियों का पालन करते हुए समारोह का आयोजन किया गया। फुलवारी शरीफ प्रखंड में प्रमुख मुन्नी देवी ने झंडोतोलन किया, जबकि संपत चक में प्रमुख उषा देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। नगर परिषद में चेयरमैन अफताब आलम ने झंडोतोलन किया। नत्थूपुर कुरथौल रोड के एसडीवी पब्लिक स्कूल में निदेशक राजेश्वर प्रसाद ने झंडोतोलन किया। मौके पर उप-निदेशक अनिल कुमार, प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार सहित अध्यक्ष रंजीत कुमार (एसडीवी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी) मौजूद रहे।


वहीं संपतचक के प्रेमा लोक मिशन स्कूल में निदेशक गुरु प्रेम ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर गुरु प्रेम ने बताया कि बच्चों ने कोरोना संकट के बावजूद स्वतंत्रता दिवस पर अवसाद को अवसर में बदल दिया और करीब 200 से ज्यादा बच्चों की तस्वीर, वेश-भूषा के साथ संवाद, नृत्य के विडियो आएं। मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी, एफसीआई रोड में निदेशक अरशद अहमद, इस्लामिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में चेयरमैन हाजी खुर्शीद अहमद एवं आप के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार प्रभारी एम रहमान ने ईसापुर रोड में झंडोतोलन कर स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को जश्ने आजादी के महत्व को समझाया।

वहीं भारतीय खाद्य निगम, क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के अंतर्गत खाद्य संग्रह भंडार, फुलवारीशरीफ में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन एवं ध्वजारोहण का कार्य महप्रबंधक (क्षेत्र) संदीप कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बड़े उत्साह के साथ किया गया। डीएसपी कार्यालय, फुलवारी में डीएसपी संजय पांडेय एवं फुलवारी शरीफ थाना में इंस्पेक्टर रफीकुर रहमान ने तिरंगा फहराया।


सकरैचा पंचायत में मुखिया संतोष कुमार की मौजूदगी में उप मुखिया प्रकाश कुमार रंजन एवं दरियापुर भेलवाड़ा पंचायत में मुखिया नीतू देवी, रॉकी कुमार की मौजूदगी में बुजुर्ग सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, रामपुर फरीदपुर में मुखिया नीरज कुमार, चिलबिल्ली पंचायत में शत्रुघ्न पासवान प्रदेश युवा जदयू संगठन सचिव सह प्रभारी जहानाबाद, गया की मौजूदगी में मुखिया संगीता देवी ने झंडोतोलन किया।

 

पुनपुन के लखना पूर्वी पंचायत में पति द्वारिक पासवान की मौजूदगी में मुखिया प्रमिला देवी ने झंडोतोलन किया। एम्स पटना में डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने झंडोतोलन किया जबकि बेउर जेल में काराधीक्षक जवाहर लाल प्रभाकर ने तिरंगा फहराया। उधर बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह ने झंडोत्तोलन किया। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सिर्फ विश्वविद्यालय के वरीय पदाधिकारी शामिल हुए। समारोह में सामाजिक दूरी का खास ख्याल रखा गया। पूरे समारोह का लाइव कवरेज विश्वविद्यालय के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर किया गया। इसके अलावा सभी इलाके में तमाम शैक्षणिक व सरकारी-गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया।

You may have missed