December 7, 2025

अर्जित चौबे के कॉल सेंटर में 363 लोगों को चिकित्सीय परामर्श और अन्य स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की

भागलपुर। भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे द्वारा चलाया जा रहा कोरोना संक्रमण बचाव दल के वार रूम अवस्थित कॉल सेंटर में अब तक कुल 363 लोगों ने कॉल कर स्वास्थ्य चिकित्सीय सुविधा एवं परामर्श प्राप्त किया एवं हजारों लोगों को घर-घर इम्यून बूस्टर आर्सेनिकम एल्बम-30 वितरित किया गया।
इस बाबत अर्जित ने बताया कि उनके आवास पर प्रारंभ किया गया कॉल सेंटर के तीनों नंबर पर कुल 363 लोगों ने कॉल कर स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेकर चिकित्सा, जांच एवं परामर्श प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर में कुल 363 कॉलों में 53 कॉल कोरोना टेस्ट तथा 182 कॉल स्वास्थ संबंधी परामर्श के लिए आया, जिसे दिल्ली के विभिन्न प्रमुख अस्पतालों के 5 दक्ष डॉक्टरों के द्वारा कॉन्फ्रेंस कॉल पर मरीज एवं उनके परिजनों को लेकर परामर्श दिया गया। 128 कॉल भागलपुर जिला के विभिन्न क्षेत्रों से विभिन्न अस्पतालों में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने हेतु आया, जिसे हमारी टीम के सदस्यों ने हरसंभव प्रयास कर विभिन्न अस्पतालों में भेजने का काम किया तथा मायागंज में क्रिटिकल मरीजों को भर्ती भी करवाया एवं आइसोलेशन सेंटर में भी मरीजों की भर्ती करवाया। उन्होंने कहा कि आए हुए 268 कॉलों का निष्पादन कर दिया गया है और बाकी के लिए प्रयास जारी है।

You may have missed