November 21, 2025

मुकेश सहनी का बड़ा दावा, चुनाव में महागठबंधन जीतेगा, तेजस्वी सीएम और हम डिप्टी सीएम बनेंगे

पटना। बिहार में इसी साल नवंबर के महीने में विधानसभा का चुनाव होना है। इस चुनाव को लेकर सूबे की तमाम राजनीतिक पार्टी अपनी-अपनी प्लानिंग में लग गई है। जहां दिल्ली में मुश्किल लड़ाई में सफलता हासिल करने के बाद एनडीए का हौसला काफी बुलंद हैं तो वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव साफ़ तौर पर कह रहे हैं की यह दिल्ली नहीं बिहार हैं वहां मेरे रहते हुए जीत इतनी आसानी से मेरे विरोधियों की नहीं होने वाली है। तो जब इन तमाम बातों के बीच वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो ने बड़ा दावा किया है। सहनी ने कहा है कि बिहार में जब महागठबंधन की सरकार बनती हैं तो मैं डिप्टी सीएम बनूंगा। मुकेश सहनी ने कहा है कि 2025 में बिहार में महागठबंधन सरकार बनना तय है। इस बार अपनी सरकार बनेगी और में डिप्टी सीएम बनूंगा। इसके बाद आप लोगों की सभी समस्याओं का समाधान होगा।’ हमारी सरकार हर किसी के लिए काम करेगी। हम युवाओं को रोजगार देंगे महिलाओं के लिए हमलोग मिल जुलकर काम करेंगे। वहीं, मुकेश सहनी ने खुद को डिप्टी सीएम घोषित कर सियासी पारा चढ़ा दिया है। इशारों-इशारों में सीट शेयरिंग से पहले महागठबंधन में बड़ी डिमांड रख दी है। पटना के मसौढ़ी में निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने यह बयान दिया है। इसके बाद अब देखना यह होगा की इस पर राजद के तरफ से क्या जवाब दिया जाता है। लोकसभा चुनाव 2024 के समय मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल हुए थे। उस वक्त राजद ने इन्हें अपने कोटे से तीन लोकसभा सीटें गोपालगंज, झंझारपुर और पूर्वी चंपारण दी थी। हालांकि,तीन जगहों सहनी के कैंडिडेट की हार हुई। लेकिन इन जगहों पर मुकाबला काफी कांटों का रहा था। ऐसे में विधानसभा चुनाव में सहनी की पार्टी काफी असर डाल सकती है। इसकी वजह यह है कि बिहार की 7 लोकसभा सीट पर निषाद वोट बैंक निर्णायक भूमिका निभाते हैं। इसमें मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, उजियारपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा और सुपौल हैं।

You may have missed