सीएम नीतीश आज मुख्यमंत्री आवास में करेंगे जदयू की बड़ी बैठक, चुनाव को लेकर दो दिनों तक बनेगी रणनीति
पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने पार्टी नेताओं के साथ सीएम हाउस में आज से दो दिवसीय महामंथन करेंगे। इस दौरान वे पार्टी के प्रमंडल प्रभारियों, जिला अध्यक्षों और प्रखंड अध्यक्षों समेत संगठन के 850 नेताओं के साथ बैठक करेंगे। पहले दिन सीएम पार्टी के 51 संगठन जिलों के जिला अध्यक्षों और प्रमंडल प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे। कल यानी12 तारीख को सीएम पार्टी के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के 534 प्रखंड अध्यक्षों के साथ मंत्रणा करेंगे। इधर आरजेडी की बैठक का आज दूसरा दिन है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर मीटिंग होगी। वहीं कल की बैठक में तेजस्वी ने पार्टी के नेताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है। 18 सितंबर से शुरू हो रहे लोकसभा के विशेष सत्र से पहले सीएम नीतीश कुमार की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। सियासी गलियारों में इसे लेकर अलग-अलग चचार्एं हैं। कुछ इसे लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकतार्ओं को उत्साहित करने के लिए सीएम का प्लान तो कुछ चुनाव से पहले सीएम का ग्राउंड जीरो से फीडबैक मीटिंग बता रहे हैं। जेडीयू सूत्रों की माने तो इस दो दिवसीय मीटिंग में सीएम अपने नेताओं को लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों के मोर्चे पर दिशा-निर्देश देंगे। इससे पहले जून-जुलाई के दौरान नीतीश कुमार पार्टी के सांसदों और विधायकों से भी वन टू वन मुलाकात कर चुके हैं। तब इसे फीडबैक मीटिंग बताया गया था। सीएम ने विधायकों से न केवल जमीनी हकीकत की जानकारी ली थी। बल्कि ज्यादा से ज्यादा फील्ड में रहने की सलाह दी थी।
आरजेडी की बैठक का दूसरा दिन
लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल संगठन की बैठक दूसरे दिन भी होने जा रही है। बैठक तेजस्वी यादव के सरकारी आवास में होने वाली है। सोमवार को दक्षिणी बिहार के संगठन से जुड़ी बैठक है। पहले दिन यानी कल उत्तरी बिहार की बैठक थी। आज भागलपुर, मुंगेर, मगध, पटना कमिश्नरी के संगठन की बैठक है। इसमें पार्टी के विधायक, मंत्री, पूर्व प्रत्याशी आदि शामिल हो रहे हैं। चुनाव की तैयारी को लेकर संगठन किसी तरह से कमजोर नहीं हो इसको लेकर बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की बड़ी तैयारी चल रही है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रविवार को राजद विधायकों, विधान पार्षदों, पूर्व प्रत्याशियों और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की। उन्होंने विधायकों को स्पष्ट हिदायत दी कि किसी भी सूरत में विधायक जिला अध्यक्षों को इग्नोर न करें। साथ ही उन्होंने सभी विधायकों को अल्टीमेटम दिया है कि कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है, इसलिए अभी से ही कमर कस लें। साथ ही जिलाध्यक्षों से जल्द बूथ लेवल कमेटी बनाने का निर्देश भी दिया है।
नीतीश कुमार लगातार से समय से पहले चुनाव की कर रहे हैं बात
सीएम नीतीश कुमार कई मौके पर बोल चुके हैं कि लोकसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकता है। इसलिए वे कार्यकतार्ओं को अभी से ही तैयार रहने की हिदायत दे रहे हैं। सीएम की इस मीटिंग को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है।


