December 5, 2025

पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में चल रही रुई की किल्लत, मरीज के परिजनों से मांगकर हो रहा इलाज

पटना। बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में मरीजों के लिए रूई तक उपलब्ध नहीं है। इमरजेंसी, सर्जरी से लेकर हड्डी रोग विभाग तक में मरीजों का खून आदि साफ करने के लिए रूई नहीं मिल रही है। मरीज के परिजनों से ही रूई की मांग की जाती है, तब जाकर इलाज या ऑपरेशन शुरू होता है। वार्डों में भर्ती मरीजों की ड्रेसिंग आदि के लिए, यहां तक कि इंजेक्शन देने के लिए भी परिजनों से ही रूई मंगाई जाती है। रूई मांगने पर मरीजों के परिजनों और स्वास्थ्यकर्मियों में बहस तक हो रही है। पीएमसीएच में कार्यरत सूत्रों के अनुसार पिछले चार-पांच महीने से अस्पताल में ऐसी ही स्थिति है। रूई मरीजों के परिजनों से ही मंगाकर काम चलाया जाता है। बीएमएसआईसीएल से नहीं हो रही है आपूर्ति अस्पताल अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर ने बताया कि अस्पताल में दवाइयां और अन्य जरूरी सामग्री की आपूर्ति बीएमएसआईसीएल के माध्यम से होती है। रूई की आपूर्ति के लिए बीएमएसआईसीएल को पत्र लिखा गया है। लेकिन आपूर्ति नहीं हो पा रही है। विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार जेम पोर्टल से खरीद की प्रक्रिया शुरू की गई है, लेकिन जेम पोर्टल से भी आपूर्ति होने में देरी हो  रही है। उधर, बीएमएसआईसीएल से एनएमसीएच में भी रूई की आपूर्ति नहीं की गई है। वहां भी रूई की कमी अक्सर हो रही है। वहां के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि आंतरिक संसाधनों से रूई की खरीद कर ओटी, सर्जरी व हड्डी रोग विभाग व अन्य वार्डों में रूई की आपूर्ति की जा रही है।

You may have missed