बीएसएससी मामले में अगर लीक पाया गया तो रद्द होगी दूसरी पाली की परीक्षा : शिक्षा मंत्री

पटना। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक की दूसरी और तीसरी पाली की परीक्षा भी रद्द होने पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा कि इसकी सघन जांच चल रही है, जांच में अगर पाया गया कि दूसरी पाली की परीक्षा का प्रश्न पत्र भी लीक हुआ तो वह भी रद्द होगी।’ छात्रों और एक्सपर्ट की लगातार मांग है कि तीनों पालियों की परीक्षा रद्द की जाए। ये मांग इसलिए है कि तीनों प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हैं जबकि इस परीक्षा मोबाइल ले जाने की मनाही के साथ ही प्रश्न पत्र को भी ले जाने पर रोक है। जानकारी के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग ने 23 जून को पहली पाली के प्रश्न पत्र लीक होने की बात स्वीकारी लेकिन रद्द नहीं किया। इसकी जांच का जिम्मा आर्थिक अपराध इकाई को सौंप दी। आर्थिक अपराध इकाई ने कइयों की गिरफ्तारी इस मामले में की और सघन पूछताछ की। छात्र नेता दिलीप कुमार से भी आर्थिक अपराध इकाई ने बुलाकर पूछताछ की है। अभ्यर्थियों को इंतजार है कि बाकी दो पालियों की परीक्षा रद्द होती है कि नहीं! तीनों पाली की परीक्षा संदेह के घेरे में है और अब तक प्रथम पाली की ही परीक्षा रद्द हुई है।

About Post Author

You may have missed