भागलपुर में जदयू विधायक गोपाल मंडल का बेटा गिरफ्तार, इलाके में छापेमारी कर SIT ने दबोचा

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिलें में जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल को किया SIT ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस ने उसे मंगलवार को तिलकामांझी इलाके में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। बता दें कि जीरोलाइल में जमीन कब्जा करने के लिए गोलीबारी और मारपीट के आरोपी गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल फरार था। इसी दौरान उसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई थी। पुलिस ने मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए SIT गठित की थी। एएसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने आशीष मंडल को गिरफ्तार किया। 25 दिसंबर को विधायक के बेटे के बिग डैडी रेस्टोरेंट में क्रिसमस पार्टी के दौरान मनाया था। इसके बाद उसका एक वीडियो सामने आया था। इसमें वह कह रहा था विधायक गोपाल मंडल की पत्नी सविदा देवी भागलपुर से मेयर का चुनाव लड़ रही हैं। आपने विधायक जी का नाम सुना होगा-गोपाल मंडल। वो किसी से डरते नहीं हैं। इसी तरह मेरा नाम सुनिए आशीष मंडल, मैं भी किसी से नहीं डरता है। इस पुलिस को दी गई चुनौती माना गया। बता दें कि 12 दिसंबर को बरारी हाउसिंग बोर्ड के पास मुसहरी में साढ़े 19 कट्ठे जमीन को कब्जा करने के लिए एक पक्ष के द्वारा गोलीबारी एवं मारपीट की गयी थी। जिसमें लाल बहादुर, उनकी पत्नी एवं बेटे का हाथ टूट गया था। जबकि बेटे के दोस्त शरद काे जबड़े में गोली लग गयी थी। उसे सिलीगुड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

About Post Author

You may have missed