80 और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ, पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से 04 जोड़ी ट्रेनों का होगा प्रारंभ-समापन

हाजीपुर। आमलोगों की सुविधा के मद्देनजर रेल मंत्रालय द्वारा 12 सितम्बर से पहले से चलाये जा रहे श्रमिक स्पेशल, 30 एसी स्पेशल एवं 200 स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त 80 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। इनमें पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने वाली 04 जोड़ी ट्रेनें है, जबकि पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरनेवाली 06 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।
इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियमित ट्रेनों के पैटर्न एवं संयोजन पर किया जायेगा। ये स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें होंगे। इन ट्रेनों में कोई भी अनारक्षित कोच नहीं होगा।
पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनें (12 सितंबर के प्रभाव से)
02561/02562 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल (प्रतिदिन) : जयनगर-नईदिल्ली-जयनगर जं. स्पेशल ट्रेन जयनगर से 12 सितम्बर से तथा नई दिल्ली से 13 सितम्बर से अगली सूचना तक नियमित गाड़ी सं. 12561/12562 जयनगर-नईदिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट दैैनिक एक्सप्रेस के समय पर चलायी जायेगी। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 22 कोच हैं।
07007/07008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल (सप्ताह में दो दिन): सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल सिकंदराबाद से 12 सितंबर से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को तथा दरभंगा से 15 सितम्बर से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को अगली सूचना तक नियमित गाड़ी संख्या 17007/17008 एक्सप्रेस के समय पर चलायी जायेगी। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे।
09051/09052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल (साप्ताहिक): वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन वलसाड से 12 सितंबर से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को एवं मुजफ्फरपुर से 14 सितंबर से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को अगली सूचना तक नियमित गाड़ी संख्या 19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस के समय पर चलाने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 23 कोच होंगे।
03307/03308 धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद स्पेशल (प्रतिदिन): धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद स्पेशल ट्रेन धनबाद से 12 सितंबर से एवं फिरोजपुर कैंट से 14 सितंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन नियमित गाड़ी संख्या 13307/13308 धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलूज एक्सप्रेस के समय चलाने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे।

About Post Author

You may have missed