PATNA : गिरने से बाल-बाल बचे जेपी नड्डा, भूपेंद्र-मोदी ने संभाला, कार के आगे कूदा कार्यकर्ता

पटना। दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में गिरते-गिरते बचे। नड्डा कार्यालय में बने स्टेज पर खड़े होकर पार्टी के प्रचार रथ को झंडा दिखा रहे थे। तभी मंच पर एक दर्जन लोग चढ़ गए। वजन इतना अधिक हो गया कि मंच डोलने लगा। वहीं जेपी नड्डा ने रथ को हरी झंडी दिखाने के लिए भाजपा का झंडा जैसे ही हाथ में थामा, तभी मंच का एक तख्ता (लकड़ी का टुकड़ा) टूट गया। इस दौरान उन्होंने बगल में खड़े बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव का हाथ जोर से पकड़ लिया। जिससे नड्डा गिरते-गिरते बचे। वहीं पास में ही मौजूद उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी नड्डा को संभाला। इसके बाद रथ को झंडा दिखाने का कार्यक्रम पूरा किया गया।
नड्डा के कार के आगे कूदा कार्यकर्ता
मंच से उतरने के बाद जेपी नड्डा कार में सवार हुए और भाजपा कार्यालय से निकलने लगे, तभी एक कार्यकर्ता उनकी कार के आगे कूद गया। मौके पर मौजूद अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उसे कार के आगे से तुरंत उठाया और खींचकर एक तरफ ले गए। इस दौरान विरोध प्रदर्शन करने वाला कार्यकर्ता ‘दानापुर बदलना होगा’ के नारे लगाता रहा। वह दानापुर विधायिका आशा देवी के विरोध में प्रदर्शन कर रहा था। उसकी मांग थी कि इस बार आशा देवी को दानापुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं दिया जाए।

About Post Author

You may have missed