BIHAR : पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलेंगी 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

file photo

हाजीपुर। गुरूवार से जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस, राजगीर-वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-लखनऊ स्पेशल ट्रेन सहित से कुल 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा।
1. 04045/04046 आनंद विहार टर्मिनस-मधुपुर हमसफर सुपर फास्ट स्पेशल : 04046 आनंद विहार टर्मिनस-मधुपुर हमसफर सुपर फास्ट 22 जुलाई से अगली सूचना तक आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक गुरूवार को 17.20 बजे खुलकर अगले दिन 10.15 बजे मधुपुर पहुंचेगी। वापसी में 04045 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनस हमसफर 23 जुलाई से अगली सूचना तक मधुपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 17.05 बजे खुलकर अगले दिन 10.50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।
2. 04058/04057 आनंद विहार टर्मिनस-जयनगर गरीब रथ स्पेशल ट्रेन : 04058 आनंद विहार टर्मिनस-जयनगर गरीब रथ 24 जुलाई से अगली सूचना तक आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को 17.20 बजे खुलकर अगले दिन 13.35 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में 04057 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस 26 जुलाई से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को जयनगर से 12.10 बजे खुलकर अगले दिन 08.50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन अन्य स्टेशनों के अलावा पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, डुमरांव, बिहिया, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, हायाघाट, लहेरियासराय, दरभंगा, सकरी एवं मधुबनी स्टेशनों पर रूकेगी।
3. 04039/04040 आनंद विहार टर्मिनस-मधुपुर हमसफर सुपर फास्ट स्पेशल : 04040 आनंद विहार टर्मिनस-मधुपुर हमसफर सुपर फास्ट 26 जुलाई से अगली सूचना तक आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 12.45 बजे खुलकर अगले दिन 05.25 बजे मधुपुर पहुंचेगी। वापसी में 04039 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनस हमसफर 27 जुलाई से अगली सूचना तक मधुपुर से प्रत्येक मंगलवार को 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.25 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन अन्य स्टेशनों के अलावा पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, पटना, मोकामा, किऊल एवं झाझा स्टेशनों पर रूकेगी।
4. 04037/04038 नई दिल्ली-सिलचर-नई दिल्ली स्पेशल : 04038 नई दिल्ली-सिलचर स्पेशल 22 जुलाई से अगली सूचना तक नई दिल्ली से प्रत्येक गुरूवार को 23.45 बजे खुलकर तीसरे दिन 19.35 बजे सिलचर पहुंचेगी। वापसी में 04037 सिलचर-नई दिल्ली स्पेशल 26 जुलाई से अगली सूचना तक सिलचर से प्रत्येक सोमवार को 18.50 बजे खुलकर तीसरे दिन 12.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. एवं पाटलिपुत्र स्टेशनों पर रूकेगी।
5. 04031/04032 नई दिल्ली-गुवाहाटी-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल : 04032 नई दिल्ली-गुवाहाटी सुपर फास्ट 25 जुलाई से अगली सूचना तक नई दिल्ली से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को 23.45 बजे खुलकर तीसरे दिन 08.20 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वापसी में 04031 गुवाहाटी-नई दिल्ली स्पेशल 28 जुलाई से अगली सूचना तक गुवाहाटी से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 06.15 बजे खुलकर दूसरे दिन 12.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. एवं पाटलिपुत्र स्टेशनों पर रूकेगी।
6. 04223/04224 वाराणसी-राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस स्पेशल : 04223 राजगीर-वाराणसी स्पेशल 23 जुलाई से अगली सूचना तक राजगीर से प्रतिदिन 23.35 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 04224 वाराणसी-राजगीर स्पेशल 22 जुलाई से अगली सूचना तक वाराणसी से प्रतिदिन 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 06.05 बजे राजगीर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., सासाराम, गया, पटना आदि स्टेशनों पर रूकेगी।
7. 04259/04260 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस स्पेशल : 04259 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-लखनऊ एकात्मता स्पेशल ट्रेन 25 जुलाई से अगली सूचना तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से प्रत्येक रविवार को 22.55 बजे खुलकर अगले दिन 05.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में 04260 स्पेशल ट्रेन 24 जुलाई से अगली सूचना तक लखनऊ से प्रत्येक शनिवार को 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 06.44 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी।

About Post Author