BIHAR : ECR के स्टेशनों से चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव

हाजीपुर। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद-शाहजहांपुर रेलखंड के अंतर्गत शाहजहांपुर में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण प्री-नान इंटरलॉक एवं नान इंटरलॉक कार्य के लिये ब्लाक लिये जाने के कारण निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शियूडलिंग एवं गाड़ियों का नियंत्रण कर चलाया जायेगा।
मार्ग परिवर्तन
1. लालगढ़ से 24 एवं 27 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
2. जम्मूतवी से 27 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 05098 जम्मूतवी-भागलपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सहारनपुर-गाजियाबाद-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
3. नई दिल्ली से 27 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
4. दानापुर से 24 से 27 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 03257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के रास्ते चलायी जायेगी।
5. आनंद विहार टर्मिनल से 25 से 28 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 03258 आनंद विहार टर्मिनस-दानापुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
6. नई दिल्ली से 27 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 03392 नई दिल्ली-राजगीर विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ के रास्ते चलेगी।
पुनर्निर्धारित-नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
1. दरभंगा से 22 जुलाई को चलने वाली 05211 विशेष गाड़ी पुनर्निर्धारित कर दरभंगा से 150 मिनट विलंब से चलायी जायेगी।
2. दरभंगा से 26 जुलाई को चलने वाली 05211 विशेष गाड़ी पुनर्निर्धारित कर दरभंगा से 300 मिनट विलंब से चलायी जायेगी।
3. जम्मूतवी से 24 जुलाई को चलने वाली 03152 जम्मूतवी-कोलकाता विशेष गाड़ी पुनर्निर्धारित कर जम्मूतवी से 180 मिनट विलंब कर चलायी जायेगी।
4. कोलकाता से 26 जुलाई को चलने वाली 03151 कोलकाता-जम्मूतवी विशेष गाड़ी पुनर्निर्धारित कर कोलकाता से 120 मिनट विलंब से चलायी जायेगी।
5. जम्मूतवी से 25 जुलाई को चलने वाली 02332 जम्मूतवी-हावड़ा विशेष गाड़ी उत्तर रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
6. लालगढ़ से 25 जुलाई को चलने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी उत्तर रेलवे क्षेत्राधिकार में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
7. अमृतसर से 27 जुलाई को चलने वाली अमृतसर-कोलकाता विशेष गाड़ी उत्तर रेलवे क्षेत्राधिकार में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

About Post Author

You may have missed