लोस चुनाव में मांझी ने महागठबंधन से मांगी 5 सीटें, बोले- गठबंधन में अगर हमें 5 सीटें मिलेगी, तो अच्छा रहेगा

पटना। जीतनराम मांझी ने एक बार फिर से महागठबंधन को आंख दिखा दी है। उन्होंने आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर महागठबंधन से 5 सीटों की मांग रख दी है। उन्होंने साफ कह दिया है यदि महागठबंधन की तरफ से उन्हें सम्मानजनक सीट दी जाती है तो यह महागठबंधन के लिए अच्छा होगा। जीतनराम मांझी ने संतोष सुमन की मांग को जायज ठहराया। उन्होंने कहा- संतोष ठीक कह रहे हैं 5 सीटों की मांग है। पार्टी को कम से कम इतनी सीटें तो मिलनी चाहिए। अगर इससे कम सीटें मिलती हैं तो यह पार्टी और गठबंधन दोनों के लिए ठीक अच्छा होगा। जीतनराम मांझी के इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह महागठबंधन से रिश्ता तोड़ने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि मांझी नीतीश कुमार के साथ रहने की कसम का जिक्र भी करते हुए नजर आए। इधर, जब जीतन मांझी से बीजेपी में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ‘यह सवाल अभी जल्दबाजी का होगा’। वही उन्होंने सीधे तौर पर बीजेपी में जाने से इनकार भी नहीं किया। वित्त मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात के बाद जीतनराम मांझी का बयान गठबंधन में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है सब कुछ ठीक है सच्चा मित्र ही कमियों को बताता है नीतीश कुमार के हम सच्चा मित्र और उनके कृतज्ञ हैं जो पद मुझे नहीं मिलता उस पद पर भी उन्होंने मुझे बैठाया मैं मरते दम तक इसे नहीं भूल सकता विजय चौधरी से भी हमारी इन्हीं विषयों पर बातचीत हुई थी।
मांझी बोले, हिंदुत्व तक सीमित हो गए पीएम
बिहार में बालू और शराब नीति पर सरकार विचार करे राजस्व प्राप्त करने या फिर अन्य मामलों पर जो बालू का उठाव हो रहा है उससे गरीब लोग त्रस्त हैं शराब पीकर जेल गए लोगो को सरकार माफ कर दे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरा पर जीतनराम मांझी का का बयान पीएम मोदी के प्रति हमारी श्रद्धा है इसमें कहीं शक नहीं है नरेंद्र मोदी हमें हमेशा प्रतिष्ठा देते रहे हैं लेकिन मोदी जी ने जो दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था उसका क्या हुआ महंगाई रोकने की बात कही थी उसका क्या हुआ प्रधानमंत्री यदि इन मुद्दों पर बिहार में जवाब देते हैं तो ठीक है लेकिन वह हिंदू राष्ट्र और राम मंदिर की ही बात करेंगे। नीतीश कुमार के विपक्षी एकता पर जीतन राम मांझी का बयान प्रधानमंत्री पहले अच्छा काम कर रहे थे लेकिन आज कल में हिंदू राष्ट्र और हिंदुत्व की ओर ही सिर्फ जा रहे हैं नीतीश कुमार इन चीजों से देश को निकालना चाहते हैं और इसमें यदि सफल होते हैं तो बहुत अच्छा होगा भगवान से प्रार्थना करता हूं कि नीतीश कुमार के विरोधी एकता की मुहिम सफल हो।

About Post Author

You may have missed