बिहटा में खनन विभाग ने अवैध बालू लदे 4 ओवरलोडेड हाईवा-ट्रक को किया जब्त, दो लोग गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना में जिला खनन विभाग के अधिकारियों ने बिहटा में बड़ी कार्रवाई की है। बीती रात पटना के खनिज विकास पदाधिकारी व खान निरीक्षक की संयुक्त छापेमारी में 4 ओवरलोडेड हाईवा-ट्रक को पकड़ा गया है। खनन विभाग के अधिकारियों ने जब्त ट्रकों को बिहटा थाने को सुपूर्द कर दिया है। साथ ही सभी ट्रक के मालिक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही दो सह चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जानकारी के अनुसार, दो बिहार की हाईवा वही दो ट्रक को जब्त किया गया है। इस संबंध में बिहटा थाने में धारा-379,411 व 56 बिहार खनिज नियमावली के तहत वाहन मालिक, चालक,सह चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। साथ ही अब संबंधित घाट जहां से बिना चालान बालू की ढूलाई होगी उसे चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी। जिला खनन पदाधिकारी ने सबी गाड़ी मालिकों से बिना चालान बालू की ढूलाई नहीं करने व ओवरलोड नहीं चलाने की सलाह दी है। ऐसा नहीं करने पर गाड़ी जब्त कर फाईन करने के साथ-साथ मालिक पर मुकदमा किया जायेगा।

 

About Post Author

You may have missed