पटना में महिला को शातिर ठगों ने बनाया शिकार, ओम नमः शिवाय बुलवाकर पैसे और मोबाइल लेकर हुए फरार

पटना। ठगों के आतंक से परेशान पटना में एक बार फिर से मंगलवार को एक महिला धोखाधड़ी का शिकार हो गई। महिला को ठगों ने ‘ॐ नमः शिवाय’ बोलने के नाम पर आंख मुंदने को कहा और उसके लाखों के गहने और हजारो रुपए लेकर फरार हो गए। ताजा मामला पटना के गाँधी मैदान थाना क्षेत्र के भट्टाचाया रोड स्थित एक कार शोरूम में खाना बनाने का काम करने वाली महिला के साथ घटित हुई। दरअसल पीड़ित महिला की माने तो रोजाना की तरह मंगलवार को शोरूम के स्टाफ का खाना बनाकर वह अपने घर परसा जाने के लिए निकली थी। इस दौरान ठग ने महिला को अपना शिकार बनाकर लाखों के गहने और कैश सारे 6000 रुपये के साथ उसका मोबाइल लेकर चंपत हो गए। पीड़ित महिला की माने तो ठगों ने महिला को उसके दुखो को दूर करने का झाँसा देकर महिला मालती देवी के गहने उतरवा लिए। ठगों ने महिला को आँख बंद कर ‘ओम नमः शिवाय’ बोलने को कहा। महिला ठगों की बातों में आ गई और जैसे ही ॐ नमः शिवाय बोलने के लिए आंखें बंद की ठग गायब हो गए। महिला ने ठगी की घटना की शिकायत गाँधी मैदान थाने में की है।