PATNA : पालीगंज पुलिस ने 2 लोडेड पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस के साथ 3 बदमाशो को दबोचा

पटना,पालीगंज। मंगलवार की देर शाम पालीगंज पुलिस ने स्थानीय बाजार स्थित बिहटा बस स्टैंड व पशु चिकित्सालय के पास से 2 लोडेड पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस के साथ 3 बदमाशों को दबोच लिया। जिसकी जानकारी बुधवार को पालीगंज पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया। वही पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार की शाम पालीगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि स्थानीय बाजार स्थित बिहटा बस स्टैंड में एक व्यक्ति पिस्टल लेकर घूम रहा है। जिसकी सूचना पाकर पुलिस ने बस स्टैंड पहुंचा। जहां पुलिस को देख बदमाश भागने लगा। जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। वही पकड़े गए बदमाश की पहचान पालीगंज थाना क्षेत्र के अंकुरि गांव निवासी संतोष प्रसाद सिंह के 28 वर्षीय पुत्र रंजन प्रसाद सिंह के रूप में हुआ। वही पकड़े गए बदमाश के पास से 2 गोली सहित मैगजीन लोडेड एक पिस्टल व एक स्मार्टफोन बरामद हुई है। वही दूसरी घटना पालीगंज स्थित पशु चिकित्सालय के समीप की है।

जहां मंगलवार की देर शाम पुलिस गश्ती के दौरान पहुंची। वही पहले से 2 बाइको के साथ मौजूद 5 बदमाशो ने बाइक चालू कर पुलिस को देखकर भागने लगा। बदमाशो को भागते देख पुलिस ने गश्ती वाहन से पीछा कर एक बाइक पर सवार 2 बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशो की पहचान सिगोड़ी थाना क्षेत्र के टिकुलपर गांव निवासी अनिल सिंह के 17 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार व खिरिमोड थाना क्षेत्र के हेल्हा गांव निवासी दीनानाथ यादव के 22 वर्षीय पुत्र आनन्द कुमार के रूप में हुआ है। वही पकड़े गए बदमाश नवीन कुमार के पास से 2 कारतूस युक्त मैगनीज लोडेड एक पिस्टल व स्मार्टफोन तथा आनन्द कुमार के पास से एक स्मार्टफोन बरामद हुई है। साथ ही पुलिस ने बदमाशों द्वारा उपयोग की जा रही बिना नम्बर के हीरो कम्पनी का काला रंग का पैशन प्रो नामक बाइक भी बरामद हुई है। वही इस सम्बंध में पालीगंज SP अवधेश दीक्षित व इंस्पेक्टर विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि 3 बदमाशों ने मौके से भागने में सफल हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

About Post Author

You may have missed