छठ महापर्व के लिए पटना के 28 पार्क और तालाब तैयार, चिड़ियाघर के झील में होगा अर्घ्य

पटना। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर एक तरफ जहां गंगा घाटों पर तैयारियां चल रही है, तो वहीं पार्कों और तालाबों में भी अस्थाई घाट बनाए जा रहे हैं। पटना में 28 पार्कों और साथ ही तालाबों में ऐसे घाट बनाए जा रहे हैं, जिससे छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को पूजन करने में आसानी हो सके। जो भी छठ व्रती गंगा घाट तक नहीं पहुंच सकेंगी, उनके लिए आसपास के पार्क और तालाब तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा पटना चिड़ियाघर की झील में भी तैयारियां चल रही है। चिड़ियाघर के डायरेक्टर सत्यजीत कुमार ने बताया कि झील के पानी को साफ़ करने के लिए चूना और फिटकिरी मिलाया जाएगा। फव्वारा चलाया जाएगा। झील के पास एक ही एरिया में स्पेशल घाट पत्थर के बैठने वाला बनाया जाएगा। बाथरूम की साफ-सफाई की जा रही है। चेंजिंग रूम, बैरिकेडिंग, आदि नगर निगम की तरफ से तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर में छठ के दौरान मेन फोकस जानवरों की सुरक्षा पर है। इस बात का खास ख्याल रखा जाएगा की जानवरों को कोई परेशानी न हो। विजिटर्स इधर-उधर न करें इसका भी ध्यान रखा जाएगा साथ ही चिड़ियाघर परिसर में पटाखें जलाने और प्लास्टिक लाने पर रोक रहेगी। पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि घाटों की तैयारी के साथ-साथ तालाबों की तैयारी भी सामानांतर चल रही है। सुरक्षा और सुविधा का ख्याल रखते हुए इसे समय पर तैयार कर लिया जाएगा। तालाबों के गंदे पानी को साफ करने के लिए उसमें कीटनाशक केमिकल और क्लोरिन डाला जाएगा। आसपास में ब्लीचिंग पाउडर और चूना का छिड़काव किया जाएगा। सभी पार्कों और तालाबों के पास छठ व्रतियों की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे। तालाब के चारों तरफ चित्रकारी करते हुए रंग-रोगन करके सजाया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed