जमुई में स्कॉर्पियो ने ट्रक में मारी टक्कर, दो कैदी व छह पुलिसकर्मी घायल

जमुई। जिले के सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर औरैया गांव के पास ट्रक व स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई। इसमें दो कैदी व छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है, जिन्हें पटना रेफर किया गया है।

मंगलवार की अहले सुबह चालक को झपकी आने के बाद तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में स्कार्पियो पर सवार आधा दर्जन पुलिस कर्मी सहित दो कैदी घायल हो गए।

सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीन पुलिस कर्मी की हालत नाजुक होने से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।

अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों में पुलिस कर्मी जया देवी, बालाजी राजहंस, नेपाल महतों, छोटू निसाद, महावीर पाल और योगेंद्र निशाद शामिल हैं, जबकि धनबाद निवासी दो कैदी रणधीर साव व गौरव कुमार भी घायल हैं। सभी घायल पुलिस कर्मी धनबाद के झरिया के तीसरा थाना के बताए जाते हैं।

घायल पुलिस कर्मी ने बताया कि किसी मामले के दो कैदी को गिरफ्तार कर तीसरा थाना से पटना लेकर जा रहे थे। औरैया गांव के समीप चालक को नींद आ गई और स्कॉर्पियो असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई, जिसमें सभी पुलिस कर्मी और कैदी घायल हो गए। फिलहाल दो पुलिस कर्मी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

About Post Author

You may have missed