PATNA : राजधानी समेत 15 जिलों में 176 बालू घाटों की होगी ई-नीलामी, जानें कब से शुरू होगा आवेदन

पटना। बिहार के 15 जिलों के 176 बालू घाटों की ई नीलामी होने जा रही है। अब सरकार नए सिरे से बलुघतों की बंदोबस्ती में जुट गई है। कुछ दिनों से शुरू की गयी बालूघाटों की नीलामी की प्रक्रिया को और आगे बढ़ाते हुए खान एवं भूतत्व विभाग ने 15 जिलों में इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पटना के साथ साथ 15 जिलों औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, पटना, लखीसराय, जमुई, गया, सारण, अरवल, बांका, बेतिया, बक्सर, किशनगंज, मधेपुरा और वैशाली के 176 बालू घाटों की ई-नीलामी होगी।

इसके लिए बिहार राज्य खनन निगम ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक बंदोबस्तधारियों को ई-नीलामी के लिए 7 जनवरी तक आवेदन करना होगा। इसका तकनीकी बिड 7 जनवरी को ही खुलेगा। चयनित आवेदकों के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया 11 जनवरी से 15 जनवरी तक होगी। इसके बाद सभी कागजात उपलब्ध होने पर चयनित बंदोबस्तधारी जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह से ही नए बालू घाटों से खनन कर सकेंगे।

 

About Post Author

You may have missed