दिवाली और छठ महापर्व के मौके पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलेगी 12 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन, नही होगी टिकटों की मारामारी

पटना। दिवाली और छठ महापर्व के मौके पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए पहले से निर्धारित 46 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के अलावा और 12 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। ऐसे में अब पूर्व मध्य रेल की ओर से 58 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। वही ऐसा माना जा रहा है कि दिवाली और छठ महापर्व के दौरान बिहार आने और जाने का सिलसिला लगा रहेगा जिसको देखते हुए यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन करने का निर्णय लिया है।

इन पूजा स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, देखें पूरा शेड्यूल

04004 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 22 व 28 अक्टूबर को दिल्ली से 14.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में 04003 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल 23 व 29 अक्टूबर को दरभंगा से 18.20 बजे खुलेगी।
04006 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर को दिल्ली से 14.20 बजे प्रस्थान करगी। वापसी में 04005 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल 24 अक्टूबर को दरभंगा से 18.20 बजे खुलेगी। 08109 सांतरागाछी-पटना पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर को सांतरागाछी से 14.55 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में 08110 पटना-सांतरागाछी पूजा स्पेशल 29 अक्टूबर को पटना से 11.30 बजे खुलेगी।
04678 फिरोजपुर कैंट-पटना पूजा स्पेशल 25 एवं 28 को फिरोजपुर कैंट से 13.25 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में 04677 पटना-फिरोजपुर कैंट पूजा स्पेशल 26 व 29 अक्टूबर को पटना से 19.00 बजे खुलेगी।
04036 दिल्ली-भागलपुर पूजा स्पेशल दिनांक 28.10.2022 को दिल्ली से 09.00 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में 29 अक्टूबर को भागलपुर से 09.45 बजे खुलकर अगले दिन 06.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
04316 देहरादून-हावड़ा पूजा स्पेशल 20 व 27 अक्टूबर को देहरादून से 00.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में 04315 हावड़ा-देहरादून पूजा स्पेशल 21 व 28 अक्टूबर हावड़ा से 12.30 बजे खुलकर अगले दिन 20.00 बजे देहरादून पहुंचेगी।

About Post Author

You may have missed