PATNA : रेखा रानी मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से समाज सेविका रेखा रानी की 10 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

पटना। रेखा रानी मेमोरियल फाउण्डेशन की ओर से समाज सेविका रेखा रानी की 10वीं पुण्य तिथि के अवसर पर दीघा इलाके के विद्यार्थियों के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता में स्कूल प्रतियोगियों को प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। रेखा रानी मेमोरियल फाउण्डेशन द्वारा विगत तीन वर्षों से गरीब बच्चों को सभी विषयों की शिक्षा एवं पुस्तकें निःशुल्क प्रदान की जाती है। रेखा रानी की 10वीं पुण्य तिथि पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों समाज सेवियों, सैकड़ों बच्चों एवं अभिभावकगण उपस्थित हुए। वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाढ़, सुखाड़ एवं कटाव पीड़ित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम भजन सिंह यादव ने किया इस अवसर पर आर डी सिंह कर्नल, अवकाश प्राप्त डीएसपी राम जाब सिंह, भाकपा माले नेता जितेन्द्र सिंह, शशि यादव, उज्जवल यादव मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। अपने इस संबोधन में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम भजन सिंह यादव ने रेखा रानी को एक उच्च कोटि की समाज सेविका बताया और कहा की रेखा रानी जैसी महिला विरले ही पैदा लेती है।

वही उन्होंने अपने जीवन में दलितों, शोषितों, अल्पसंख्यकों, गरीबों की हितों की रक्षा के लिए जीवन भर संघर्ष किया। आर डी सिंह ने कहा की रेखा रानी मरी नहीं है। उनकी कृति आज भी जीवित है। वही माले नेता जितेन्द्र ने कहा कि रेखा रानी द्वारा गरीबों के जीवन के लिए किए गये संघर्षो का परिणाम है कि उनका बड़ा पुत्र डॉ पीयूष कुमार, एक पुत्र वधु डॉ. आदिति साहू कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी पर अमेरिका में रिसर्च कर रहें है। दूसरा बेटा इलेक्ट्रोनिक इंजीनियर तथा एक मात्र पुत्री कविता रानी कम्प्यूटर इंजीनियर है। बच्चों के बीच ड्राइंग कम्पीटिशन में प्रथम सुश्री अंजली कुमारी, द्वितीय विवेक कुमार तथा तृतीय कविता कुमारी के बीच भाकपा माले एवं एपवा के राज्य सचिव एवं दीघा विधान सभा के महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी शशि यादव द्वारा प्राइज वितरीत किया गया एवं कंसोलेशन प्राइज सभी प्रतिभागियों को दिया गया तथा सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तक वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, राम अवध सिंह, प्रो० देवीमाधव सिंह, प्रो. पी. एन. सिंह, शोभा देवी आदि उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed