होली स्पेशल ट्रेन : नई दिल्ली व आनंदविहार टर्मिनल से पटना, गया, बरौनी एवं जोगबनी के बीच होगा परिचालन

हाजीपुर। होली के अवसर पर नई दिल्ली-बरौनी, आनंदविहार टर्मिनल-गया, आनंद विहार टर्मिनल-पटना एवं आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी के बीच 04 जोड़ी सुपर फास्ट होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
इन होली स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
– 04040 नई दिल्ली-बरौनी होली स्पेशल ट्रेन 19, 23, 26 एवं 30 मार्च को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में 04039 बरौनी-नई दिल्ली होली स्पेशल 20, 24, 27 एवं 31 मार्च को बरौनी से 19.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वाया हाजीपुर चलायी जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकुलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकुलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच लगाये जायेंगे।
– 04412 आनंदविहार टर्मिनल-गया होली स्पेशल ट्रेन 19, 22, 26 एवं 29 मार्च को आनंदविहार टर्मिनल से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में 04411 गया-आनंदविहार टर्मिनल होली स्पेशल 20, 23, 27 एवं 30 मार्च को गया से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 15.25 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी। वाया पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. चलायी जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकुलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकुलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच लगाये जायेंगे।
– 04046 आनंदविहार टर्मिनल-पटना होली स्पेशल ट्रेन 21, 23, 26 एवं 28 मार्च को आनंदविहार टर्मिनल से 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 09 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 04045 पटना-आनंदविहार टर्मिनल होली स्पेशल 22, 24, 27 एवं 29 मार्च को पटना से 12 बजे खुलकर अगले दिन 05 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी। वाया पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर चलायी जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकुलित तृतीय श्रेणी के 15 तथा वातानुकुलित द्वितीय श्रेणी 03 कोच लगाये जायेंगे।
– 04036 आनंदविहार टर्मिनल-जोगबनी होली स्पेशल ट्रेन 19 एवं 30 मार्च को आनंदविहार टर्मिनल से 08.10 बजे खुलकर अगले दिन 07.50 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में 04035 जोगबनी-आनंदविहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन 20 एवं 31 मार्च को जोगबनी से 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 20.45 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी। वाया पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., दानापुर, पाटलिपुत्र, बेगूसराय चलायी जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकुलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकुलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच लगेंगे।

About Post Author

You may have missed