सीएए-एनआरसी के मुद्दे पर PK ने किया ट्वीट- सिर्फ एक BREAK लगा है, FULL STOP नहीं

पटना। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर आॅफ सिटीजन्स को लेकर अपने रूख पर कायम हैं। प्रशांत ने फिर सीएए और एनआरसी के मुद्दों पर ट्वीट कर अपना विरोध जताया है। साथ ही केंद्र सरकार के रूख पर अपनी राय जाहिर की है।
प्रशांत किशोर ने किया ट्वीट : प्रशांत ने ट्वीट में लिखा है कि केंद्र सरकार का दावा है कि अभी तो एनआरसी की कोई चर्चा ही नहीं हुई है। यह कुछ और नहीं, बल्कि देशभर में सीएए और एनआरसी को लेकर हो रहे भारी विरोध को देखते हुए कहा गया है। अभी तो एनआरसी की चर्चा नहीं हुई है, इसका दावा करना केवल यह कोशिश है कि सीएए-एनआरसी पर जो प्रदर्शन हो रहे हैं, उन्हें रोका जाए। मगर ये सिर्फ एक ब्रेक है, फुल स्टॉप नहीं। प्रशांत ने आगे लिखा कि सरकार नागरिकता कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक इंतजार कर सकती है। अदालत से पक्ष में फैसला आने के बाद एक बार फिर से पूरी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दरअसल, प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री मोदी की रामलीला मैदान की रैली का जिक्र करते हुए ये ट्वीट किया है। रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि सरकार ने एनआरसी को लेकर अभी तक किसी तरह की चर्चा ही नहीं की है। विपक्षी दल बेवजह जनता को गुमराह कर रहे हैं।

About Post Author

You may have missed