सामुदायिक भवन सह विवाह भवन की निर्माण की मिली स्वीकृति : डॉ. रामानंद

क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता


फतुहा/फुलवारी शरीफ। फतुहा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं. 14 में एक करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सामुदायिक भवन सह विवाह भवन की निर्माण की स्वीकृति मिल गई है, साथ ही राशि का आवंटन भी कर दिया गया है। इस बात की जानकारी एक अभिनंदन समारोह के दौरान विधायक डॉ. रामानंद यादव ने दी है तथा बताया कि निर्माण की प्रकिया जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही विधानसभा क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों में भी कई योजनाओं पर अमल किया जाएगा।
संपतचक के सिरपतपुर में शनिवार को राजद विधायक डॉ. रामानंद यादव का नागरिक अभिनंदन किया गया। समारोह में विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। यहां की सरकार से क्षेत्र की जनता की समस्याओं के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा और जो इस इलाके की ज्वलंत समस्याएं हैं। उनके लिए विधानसभा में आप की आवाज बनकर आपके समस्याओं के समाधान लिए प्रयासरत रहेंगे। विधायक रामानंद यादव को फतुहा विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जितने पर स्वागत समारोह किया गया था। इसके लिए उन्होंने सबका आभार जताया। मौके पर अतिथियों और ग्रामीणों के लिए भोज का प्रबंध भी किया गया। मौके पर पूर्व मुखिया अमर सिंह, पूर्व प्रमुख पवन सिंह, प्रदेश सचिव उमेश यादव के साथ साथ दयानंद यादव, संजय गोप, कारु कुमार, मनोज यदुवंशी, मुखिया मंटु कुमार, विजय कुमार तथा जयपाल सिंह समेत कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed