वामपंथी पार्टियों का प्रतिनिधिमंडल बिहार के डीआईजी और गृह सचिव से मिला

पटना। वामपंथी पार्टियों का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार के डीआईजी और बिहार सरकार के गृह सचिव अमीर सुबहानी से संविधान, लोकतंत्र की रक्षा, श्रम कानूनों में किए जा रहे संशोधन के खिलाफ और आम जन की समस्याओं को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमे की वापसी के संबंध में मिला। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सीपीआई (एम) राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉ. रामपरी, सीपीआई माले नेता, विधायक कॉ. सुदामा प्रसाद, रणविजय कुमार, सीपीआई नेता कॉमरेड विजय नारायण मिश्रा शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई को हम सब अपने मिले-जुले प्रयासों के जरिए ही जीत सकते हैं, लेकिन लॉकडाउन के पूरे पीरियड में हमने देखा कि प्रशासन का रूख हमारे प्रति असहयोगात्मक रहा। बावजूद अपने स्तर से जितना संभव हो सका, हमने लॉकडाउन के कारण अपना रोजगार खो बैठे प्रवासी मजदूरों के राशन व अन्य सुविधाओं के लिए राहत अभियान चलाए।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अपील किया कि इन मामलों में अपने स्तर से हस्तक्षेप करते हुए नागरकि समुदाय पर थोपे गए इन अनावश्यक मुकदमों के संबंध में संज्ञान लें और इन्हें खारिज करवाने का प्रयास करें।

About Post Author

You may have missed