लॉक डाउन : मुंगेर में ड्रोन कैमरे से बाजारों और तंग गलियों की निगरानी

मुंगेर। मुंगेर पुलिस द्वारा लॉक डाउन और कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर अभियान चलाया गया। लॉक डाउन के मद्देनजर ड्रोन सर्विलांस किया गया। मुंगेर एसपी लिपि सिंह की मौजूदगी में पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से बाजारों और तंग गलियों की निगरानी की गई ताकि लॉक डाउन के दौरान बाहर निकलने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके। मुंगेर एसपी लिपि सिंह की मौजूदगी में ड्रोन सर्विलांस के जरिए गलियों की निगरानी कराई गई। इसके अलावा सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत शहरों का सैनिटाइजेशन कराया गया। शहर की गलियों, सड़कों को मुंगेर पुलिस द्वारा सैनिटाइज कराया गया ताकि संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लॉक डाउन को सुनिश्चित कराया गया है तथा इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को हर हाल में सफल बनाना है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार ने कहा कि मुंगेर पुलिस लोगों की सेवा के लिए तत्पर है। मौके पर कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, विजेंद्र कुमार, विनोद कुमार तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed