पटना की जनता मदद के लिए सीएम केजरीवाल से लगा रहे हैं गुहार, मिली मदद

पटना। पटना के वार्ड 55 में किराया के मकान में रहने वाले अशोक चौधरी, जो पटना के सड़कों पर आॅटो चला कर अपना जीवन यापन करते हैं। पटना में हुए लॉकडाउन का सीधा प्रभाव उनके जीवन पर पड़ा है। अशोक के चार छोटे बच्चे हैं। उनके माता-पिता बहुत बुजुर्ग है। आंख की रोशनी चली गई है। बचत का पैसा बिल्कुल समाप्त हो चुका है। खाने-पकाने के लिए अनाज नहीं है। श्री चौधरी के पुत्र आकाश 11वीं का छात्र है। इस परेशानी से उबरने के लिए उन्होंने आम आदमी पार्टी की दिल्ली कार्यालय के हेल्प लाइन पर कॉल करके मदद मांगी है।
दिल्ली कार्यालय ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आम आदमी पार्टी, पटना के कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष सुयश कुमार ज्योति उर्फ राजा को निर्देश दिया गया कि अविलंब श्री चौधरी को मदद दी जाए। निर्देश मिलते ही सुयश एवं पार्टी के मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश वार्ड 55 स्थित कुम्हरार गांव पहुंचे, जहां आप नेताओं ने श्री चौधरी के परिवार को फूड पैकेट और आर्थिक सहायता दी। वहीं बबलू प्रकाश ने स्थानीय वार्ड पार्षद कंचन कुमार से आग्रह किया कि आॅटो चालक श्री चौधरी को अविलंब राशन उपलब्ध करा दें लेकिन उनके द्वारा राशन नहीं दिया गया है। बबलू ने बताया कि जरूरतमंद लोगों के लिए पटना के मुसल्लहपुर में पार्टी के कार्यकर्ता एवं श्री साई सेवा दरबार के सदस्यों द्वारा लगातार सात दिनों से कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है। श्री चौधरी के परिवार को लॉकडाउन के अबधि तक भोजन उपलब्ध कराई जाएगी।

About Post Author

You may have missed