बिहार के सीएम के बाद दरभंगा डीएम को मिली जान से मारने की धमकी,सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले को खोज रही है पुलिस

पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए लॉक डाउन के बीच सोशल मीडिया में तथाकथित मानसिक विक्षिप्तों के द्वारा तरह-तरह की हरकतों का अंजाम दिया जा रहा है। हालांकि ऐसा करने वाले जरूरी नहीं कि विक्षिप्त ही हो,अपराधी भी हो सकते हैं।तीन दिन पूर्व सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हत्या की धमकी दी गई थी।आज दरभंगा के जिलाधिकारी की हत्या की धमकी दी गई है।मुख्यमंत्री की हत्या की धमकी सोशल मीडिया में देने वाले धर्मेंद्र कुमार पांडे की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।रोहतास के रहने वाले धर्मेंद्र पांडे ने फेसबुक पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री को जान से मारने अथवा मारने वाले को 25 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की थी।वहीं फेसबुक पर ही पोस्ट डाल कर मोहम्मद फैसल नामक एक साथ में दरभंगा के डीएम को मारने वाले के लिए दो लाख के इनाम की बात कही है।मामला दर्ज कर पुलिस इस व्यक्ति की तलाश कर रही है।दरभंगा के डीएम डॉ त्यागराजन एसएम को फेसबुक पोस्ट के माध्यम से जान से मारने की मिल रही है। प्रशासन के द्वारा इस धमकी को गंभीरता से लिया गया है।डीएम ने इस संबंध में एसएसपी को जांच करने का आदेश दिया है।जिस मो. फैसल नाम के शख्स ने धमकी दी है।उसकी पहचान की जा रही है।इसको लेकर दरभंगा पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।डीएम को गोली मारने की धमकी मिली है।दरभंगा डीएम के फेसबुक पर कोरोना को लेकर कई बातें और सुझाव दिया गया था। इस पर ही एक सनकी शख्स ने कमेंट में धमकी लिखा।लिखा है कि दरभंगा के डीएम को गोली मारने वालों को वह 2 लाख रुपए का इनाम देगा।

About Post Author

You may have missed