राजधानी में मिले 339 नये कोरोना संक्रमित, मीठापुर बस स्टैंड पर छापेमारी

पटना। बिहार में बस, आॅटो और टैक्सी सेवा शुरू होने के साथ ही कोरोना संक्रमण के नये मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। कुछ बस ड्राइवर और कंडक्टर भी बिना मास्क पहने पकड़े गए हैं। पिछले दो दिनों तक 1500 से कम के आंकड़े आने के बाद तीसरे दिन आंकड़ा 2000 को पार कर गया। इनमें सबसे अधिक राजधानी पटना में 339 नये मामले सामने आये।
हालांकि जिला प्रशासन की ओर से पूरी सख्ती बरती जा रही है। बुधवार को मीठापुर बस स्टैंड पर छापेमारी कर बिना मास्क पहने लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान कुछ बस ड्राइवर और कंडक्टर भी बिना मास्क पहने पकड़े गए। इसी तरह की सख्ती पूरे बिहार में की जा रही है। 1 से 26 अगस्त तक मास्क न पहनने वालों से 60.7 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है।

About Post Author

You may have missed