राजद प्रकोष्ठों की बैठक में बोले जगदानंद, काले कृषि कानूनों को रद्द करने को मजबूर कर दें केंद्र सरकार को

पटना। किसान विरोधी काला कानून को वापस लेने की मांग को लेकर महागठबंधन द्वारा प्रस्तावित 30 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला को सफल बनाने की तैयारी एवं प्रकोष्ठों को मजबूती प्रदान करने को लेकर शुक्रवार को राजद प्रदेश कार्यालय में विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की आपात बैठक बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्ष अपने पार्टी के मूल अध्यक्षों से समन्वय स्थापित कर 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती एवं 24 से 29 जनवरी तक किसान जागरूकता सप्ताह आयोजित कर जनजागरण अभियान चलायें तथा 30 जनवरी को
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर दोपहर 12:30 बजे से 1 बजे तक मानव श्रृंखला आयोजित कर केन्द्र सरकार द्वारा तीनों काले कृषि कानूनों को रद्द करने को मजबूर कर दें। प्रकोष्ठ के सभी प्रदेश अध्यक्षों को यह निर्देश दिया गया है कि एक माह के अंदर प्रकोष्ठों के प्रगति रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्ति करें।
बैठक में राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन, प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता के अलावा प्रकोष्ठ अध्यक्ष के प्रभारी फैयाज आलम कमाल, नंद किशोर राम, विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष रणविजय साहू, मो. खालिद, राजनीति प्रसाद, मो. कारी सोहैब, अनिल कुमार साधू, डॉ. सुधीर कुमार, अरविन्द कुमार सहनी आदि नेता उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed