राजद को झटका : राज्यसभा सीट को लेकर चिराग ने ठुकराया तेजस्वी का प्रस्ताव

पटना। बिहार में राज्यसभा की एक सीट को लेकर राजद की सोची समझी प्लानिंग पर पानी फिर गया है। राजनीतिक हलकों से जो खबरे आ रही है, के मुताबिक लोजपा ने राजद की तरफ से मिले इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। जिससे अब सुशील मोदी की राह आसान होती नजर आ रही है। बताते चलें बीते कुछ दिनों राजनीतिक गलियारे में काफी जोर से उठी थी कि बिहार में राज्यसभा के लिए एक सीट पर हो रहे उपचुनाव में महागठबंधन भाजपा को मात देने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई सीट पर उनकी पत्नी और लोजपा प्रमुख चिराग पासवान की मां रीना पासवान को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान किया था। वहीं अब खबर है कि लोजपा ने राजद की तरफ से मिले इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
जानकारी के मुताबिक राजद और कांग्रेस रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई सीट पर उनकी पत्नी रीना पासवान को ही भेजे जाने के पक्ष में है, लेकिन भाजपा ने अपने कोटे से खाली इस सीट पर पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को उम्मीदवार बनाकर लोजपा को बैकफुट पर ला खड़ा किया है। जिसके बाद महागठबंधन ने सहानुभूति बटोरने के लिए रीना पासवान के जरिए गेम खेलने की तैयारी में था, लबकिन राजद के प्रस्ताव पर लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने महागठबंधन में जाने से साफ इंकार कर दिया है। जिससे माना जा रहा है कि सुशील मोदी के लिए आगे का रास्ता काफी आसान हो गया है। लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि राजद चिराग के इंकार के बाद अब दूसरे प्रत्याशी खड़ा करने में जुट गई है।

About Post Author

You may have missed