मांझी का ऐलान : बिना शर्त कर रहे हैं जदयू के साथ गठबंधन, सीटों पर नहीं हुआ विमर्श

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर समन्वय समिति बनाने की मांग को नजरअंदाज किए जाने से खफा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने आखिरकार एनडीए के साथ गठबंधन करने का ऐलान बुधवार को कर दिया। उन्होंने पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम बिना शर्त जदयू के साथ गठबंधन कर रहे हैं और हम जदयू के साथ मिलजुल कर चुनाव लड़ेंगी। चूंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के अंग हैं, इसलिए हम भी एनडीए के पार्टनर हैं। बता दें महागठबंधन से अलग होने की घोषणा करने के बाद मांझी पर सबकी नजरें टिकी हुई थी। दो बार डेट बढाए जाने से राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी।
बुधवार को हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि हम बीना शर्त जदयू के साथ गठबंधन कर रहे हैं। अभी सीटों को लेकर कोई विचार-विमर्श नहीं हुआ है। इसे बाद में बैठकर सुलझा लेंगे। मांझी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत दिलाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। खुद के चुनाव लड़ने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में मांझी ने कहा कि यदि उनके नेता, कार्यकर्ता और जदयू के लोग चाहेंगे तो मैं भी चुनाव जरूर लड़ूंगा। कहा कि यह मामला सहयोगी दलों पर निर्भर करेगा। वैसे मेरा मानना है कि 75 वर्ष की आयु के बाद सक्रिय राजनीति में व्यक्ति को नहीं रहना चाहिए। मांझी ने कहा कि महागठबंधन में मैं उपेक्षित महसूस कर रहा था। वहां पर समन्वय समिति के गठन की मेरी बात भी नहीं मानी गई। यहीं कारण है कि हमने उसे छोड़ने का फैसला किया।

About Post Author

You may have missed