BIHAR : एनडीए में शामिल होते ही मांझी का बदला सुर, कहा- राजद में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजा वाद

पटना। एनडीए में शामिल होते ही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का सुर बदल गया है। जीतन राम मांझी ने बुधवार को आखिरकार जदयू के साथ गठबंधन करने का ऐलान कर दिया। महागठबंधन में समन्वय समिति बनाने की मांग को लेकर राजद हमेशा उनकी बातों को अनसुना करता रहा और अब महागठबंधन छोड़ने के बाद मांझी ने राजद पर अपना पूरा गुस्सा जाहिर कर दिया। मांझी ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजा वाद है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर तंज कसते हुए मांझी ने कहा कि मेरा बेटा 8वीं पास नहीं है, वो एमए पास है।
मांझी ने आगे कहा कि हमने नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के साथ गठबंधन किया है। हम अलग पार्टनर के रूप में एनडीए से जुड़े हैं। आज से एनडीए में हमारी पार्टी शामिल हो गई है। नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगे। बताते चलें जीतन राम मांझी के एनडीए छोड़ने और महागठबंधन में शामिल होने के बाद लालू प्रसाद ने मांझी के बेटे संतोष सुमन मांझी को राजद कोटे से विधान परिषद भेजा था।

About Post Author

You may have missed