महिला उद्यमियों ने हस्त निर्मित वस्तुओं की लगाई प्रदर्शनी, पटनावासियों ने की खूब खरीददारी

पटना। शिवालजा महिला विकास संस्थान एवं आईडब्लूसी शिवालजा के संयुक्त तत्वावधान में पटना में कुटीर उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार की महिला उद्यमियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत अभिजीत शरण के स्वागत गान से की गई। इस प्रदर्शनी में महिला उद्यमी द्वारा निर्मित कपड़े, ज्वेलरी, आर्गेनिक ब्यूटी मटेरियल, चादर, मधुबनी आर्ट, आचार, पापड़ आदि चीजों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसकी पटनावासियों ने खूब खरीददारी की। प्रदर्शनी के साथ ही संस्थान द्वारा कई रोचक प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने जमकर मस्ती की।


शिवालजा महिला विकास संस्थान की अध्यक्ष नूपुर प्रसाद ने कहा कि इस प्रदर्शनी का आयोजन महिला उद्यमियों को अवसर प्रदान करने के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन महिलाओं में आत्मनिर्भरता की दिशा में सार्थक कदम है। बुटीक में महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, मधुबनी पेंटिंग, ब्यूटिशियन सहित अन्य तरह के कोर्स सिखलाये जाएंगे और महिलाओं के सामान की मार्केटिंग के लिए एक शॉप परमानेंट रहेगा। कार्यक्रम के अंत में नूपुर प्रसाद ने महिलाओं से पानी-बिजली बचाने, अपने आस-पास साफ-सफाई रखने, मास्क और टीका लगवाने जैसे नारे लगवाए।

About Post Author

You may have missed