पटना में अब सभी प्रकार की डायग्नोस्टिक सुविधाएं एक छत के नीचे

पटना। राजधानी के राजा बाजार स्थित पिलर नंबर- 55 के पास रविवार को अत्याधुनिक तथा उच्चस्तरीय सुविधाओं से लैस ट्राइडेंट इमेजिंग एंड डाइग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस डाइग्नोस्टिक सेंटर का उद्धघाटन बिहार न्यूरो सेन्टर के चेयरमैन तथा भूतपूर्व प्रोफेसर सह विभागाध्यक्ष न्यूरोलॉजी सह डीन आइजीआइएमएस डॉ. अजय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर डॉ. अजय ने कहा कि इस तरह के अत्याधुनिक डाइग्नोस्टिक सेंटर के खुलने से लोगों को बहुत सुविधाएं मिलेंगी। मरीजों को विभिन्न जांचों के लिए भटकना पड़ता था, परंतु ट्राइडेंट के आने से उन्हें अब सभी प्रकार की डायग्नोस्टिक सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल जाएंगी।
वहीं मीडिया से बात करते हुए डायग्नोस्टिक सेंटर के रेडियोलाजिस्ट डॉ. राकेश मेहरा ने बताया कि इस सेंटर में मरीजों को वैसी सारी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिनके लिए अभी तक उन्हें पटना के बाहर जाना पड़ता था। यहां पर जांच की सारी अत्याधुनिक सुविधाएं मिल सकेगी।

About Post Author

You may have missed