भाजपा का राजद पर तंज : वश चले तो तेजस्वी लालटेन को भी पोस्टर से हटा दें, एनडीए है एकजुट

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए में सीटों को लेकर खींचतान जारी है। लोजपा 27+2 के फार्मूले को मानने को तैयार नहीं दिख रही है। इस बीच मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने एनडीए गठबंधन में सीटों पर जारी जिच पर कहा कि अलग-अलग पार्टियों के झंडे भी अलग-अलग हैं। ऐसे में शुरूआत में थोड़ी रस्साकशी तो होती ही है लेकिन सबका मकसद एक है। हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। राजद पर निशाना साधते हुए शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर चुटकी ली और कहा कि उनका वश चले तो वह अपने पिता लालू प्रसाद क्या, पार्टी की राजनीतिक चिन्ह लालटेन को भी पोस्टर से हटा दें। बुजुर्गों को दरकिनार करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने पार्टी को खड़ा किया, तेजस्वी आज उन्हें ही छिपाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि एनडीए पिछले लोकसभा चुनाव से ज्यादा मजबूत हुई है। एनडीए में अब भाजपा, जदयू, लोजपा के साथ हम भी जुड़ गया है, इसलिए अब हम अधिक मजबूत हैं। बिहार विधानसभा चुनाव को 20-20 मैच करार देते हुए शाहनवाज हुसैन ने एनडीए के 220 सीट जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि पहले जिस तरह शहरों में पीएम मोदी और बिहार सरकार के विकास की चर्चा होती थी, उसी प्रकार विकास की बयार गांवों तक भी पहुंच चुकी है।

About Post Author

You may have missed