BIHAR : वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान

पटना। चुनाव आयोग ने बिहार के वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। उक्त लोकसभा सीट पर 7 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 10 नवंबर को रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। बता दें 2019 में हुए लोकसभा के चुनाव में वाल्मीकिनगर सीट से जदयू को जीत मिली थी। जदयू सांसद वैद्यनाथ प्रसाद महतो के निधन के बाद से यह सीट खाली हो गई थी।
चुनाव आयोग के अनुसार, 13 अक्टूबर को उप चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है। 21 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी। उम्मीदवार द्वारा नाम वापस लिए जाने की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर है। 7 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को मतगणना होगा, इसी दिन रिजल्ट भी आ जाएगा। 12 नवंबर तक चुनाव की सभी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

About Post Author

You may have missed