बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का 13वां दिन : शाहनवाज ने सबको चौंकाया तो भाकपा माले विधायक की मासूमियत ने सबको हंसाया

पटना। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का मंगलवार को 13वां दिन था। मंगलवार को विधान परिषद में जहां उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ‘इधर से मक्का डालो, उधर से डॉलर निकलेगा’ वाले बयान पर कटाक्ष किए जाने पर स्थिति स्पष्ट की, वहीं विधानसभा में आनलाइन जवाब से जुड़ा एक मजेदार वाकया मंगलवार को देखने को मिला। भाकपा माले विधायक अमरजीत कुशवाहा ने बड़ी ही मासूमियत से कहा, हुजूर! हम जेल से रोज आते हैं। कहां से और कैसे आनलाइन जवाब पढ़ें।
एथनॉल के उत्पादन का निर्णय बिहार के लिए गेमचेंजर
विधान परिषद में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करने जा रही है। एथनॉल के उत्पादन का निर्णय बिहार के लिए गेमचेंजर साबित होगा। राज्य सरकार के पास अभी ही 20 प्रस्ताव आए हैं। सभी प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर स्वीकृत हो जाएंगे। उद्योगों से जुड़े हर प्रस्ताव पर अब एक माह भी नहीं, एक सप्ताह में निर्णय लिया जाएगा।
एक बड़ी घोषणा है, लेकिन हम अभी नहीं बताएंगे
निवेश की बात करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि यह तो बस शुरूआत है। फिर कहा, एक बड़ी घोषणा है, लेकिन वह हम अभी नहीं बताएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही सदन में इसकी घोषणा करेंगे। डबल इंजन सरकार का मतलब यही होता है कि जो प्रस्ताव यहां से जाए, वह तुरंत केंद्र में बिना रुकावट पास हो जाए, जो अभी हो रहा है। उद्योग विभाग के बजट का आकार छोटा होने पर शाहनवाज ने कहा कि उद्योग विभाग कमाकर दूसरे विभागों को देगा। यह उम्मीदों का, विश्वास का और युवाओं के भविष्य का विभाग है। बहरहाल, बड़ी घोषणा पर अभी पर्दा पड़ा रहा।
बिहार देश का 275 लाख यूएस डॉलर बचाएगा
विपक्षी सदस्यों के द्वारा उद्योग मंत्री के ‘इधर से मक्का डालो, उधर से डॉलर निकलेगा’ वाले बयान पर कटाक्ष किए जाने पर भी शाहनवाज ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि मैंने आज तक कोई भी बयान वापस नहीं लिया। यह सोच-समझकर कही गई बात है। अगर बिहार सरकार के पास एथनॉल से जुड़े 20 प्रस्ताव स्वीकृत हो गए तो बिहार में 50 हजार करोड़ का एथनॉल उत्पादन होगा। बिहार एथनॉल का हब बनेगा। अभी तेल खरीद में देश का जो डॉलर खर्च होता है, वह एथनॉल के उत्पादन से बचेगा। सिर्फ बिहार देश का 275 लाख यूएस डॉलर बचाएगा।
‘एन’ लेटर वाले तीन सीएम की चर्चा
शाहनवाज ने कहा कि बिहार के साथ भेदभाव होता रहा है। खनिज बिहार का था मगर फायदा देश को हुआ मगर हमारा नजरिया संकीर्ण नहीं है। ऐसे भी नीतीश सरकार नामुमकिन को मुमकिन करने वाली है। देश में ‘एन’ लेटर वाले तीन सीएम की चर्चा होती रही है। एक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके नरेंद्र मोदी, दूसरे ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और तीसरे केंद्र में मेरे साथी रहे बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।
विधानसभा में माले विधायक ने बयां की मजबूरी
उधर दूसरी ओर विधानसभा में आनलाइन जवाब से जुड़ा एक मजेदार वाकया मंगलवार को देखने को मिला। जीरादेई के भाकपा माले विधायक अमरजीत कुशवाहा के सवाल की बारी आई। विजय कुमार सिन्हा ने सभाध्यक्ष ने सम्बद्ध डिग्री कालेजों के अनुदान से जुड़े उनके सवाल पर उन्हें पूरक पूछने को कहा तो कुशवाहा ने कहा, पहले जवाब तो सुन लें। सभाध्यक्ष ने कहा- आनलाइन जवाब तो लोड है, पढ़के क्यों नहीं आए? अमरजीत कुशवाहा ने बड़ी ही मासूमियत से कहा, हुजूर! हम जेल से रोज आते हैं। कहां से और कैसे आनलाइन जवाब पढ़ें। जवाब निकालने में दिक्कत होती है। उनकी इस बात पर सदस्यों ने ठहाके लगाए तो सभाध्यक्ष ने कहा, आपका पीए (निजी सहायक) तो बाहर रहता है न? उससे उत्तर देखवा लीजिए।
विभाग समन्वय करे, विधायक कहां प्रस्ताव भेजवाने में लगेंगे
कला संस्कृति विभाग की योजना के तहत प्रखंड में स्टेडियम निर्माण के एक सवाल पर जब कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन ने भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा से कहा कि विभाग ने इसी माह जिले से प्रस्ताव मांगा है। हम तो माननीय सदस्य से आग्रह करेंगे कि वे लगकर जल्द जिले से प्रस्ताव भेजवा दें तो विभाग जल्द निर्माण कार्य करा देगा। इस पर नीतीश मिश्रा ने कला संस्कृति मंत्री से कहा, विधायक कहां प्रस्ताव भेजवाने में लगेंगे, आपका विभाग ही इसको लेकर समन्वय करे तो बेहतर होगा।
एसटीईटी का रिजल्ट आने के बाद होगी शिक्षकों की बहाली
डा. रामानंद यादव के एक तारांकित सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार विधानसभा में कहा कि हमलोगों के अनुरोध पर उच्च न्यायालय ने एसटीईटी के रिजल्ट प्रकाशन की अनुमति दे दी है। एसटीईटी का रिजल्ट आने के बाद उत्क्रमित हाईस्कूल-प्लस टू में रिक्त पदों पर शिक्षकों की बहाली जल्द करेंगे। वहीं राजद विधायक मो. नेहाउद्दीन के एक सवाल पर शिक्षा मंत्री ने माना उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोटवारा में भूमि के अरतिक्रमित होने के कारण शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है। स्कूल द्वारा मुकदमा दायर किया गया है। अतिक्रमण हटते ही शौचालय बनाया जाएगा। तत्काल अस्थायी शौचालय बनाने का आदेश दिया गया है।

About Post Author

You may have missed