बिहार : दिल्ली से युवक के गांव आने की सूचना पर पहुंची डॉक्टर्स और पुलिस टीम पर हमला

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली से युवक के गांव आने की सूचना पर कोरोना जांच के लिए पहुंची डॉक्टर्स और पुलिस टीम पर ग्रामीणों के द्वारा हमला किए जाने की खबर है। इस हमले में चिकित्सक, ड्राइवर एवं एक अन्य कर्मी को चोट आयी है। ग्रामीणों ने गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। हमले में घायल हुये सभी स्वास्थ्य कर्मी थाने पहुंचे है।
मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के गोह थाना के अकौनी गांव में बुधवार को दिल्ली से किसी व्यक्ति के आने की सूचना पर कोरोना वायरस की जांच करने गई चिकित्सकों की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही दलबल के साथ गांव पहुंचे एसडीपीओ और एसडीएम पर भी ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस हमले में एसडीपीओ समेत पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। फिलहाल पुलिस टीम मामले को शांत कराने में जुटी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बिहार के मधुबनी, भागलपुर और कटिहार समेत राज्य के कई हिस्सों में डॉक्टरों या पुलिस टीम पर हमले की शिकायत आ चुकी है।

About Post Author

You may have missed