यूपी : क्वारेंटाइन कराने पहुंचे कोरोना योद्धाओं पर पथराव-फायरिंग, हालात बेकाबू

CENTRAL DESK : कोरोना वायरस को लेकर जारी देशव्यापी लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न राज्यों से चिंता करने वाली खबरें सामने आ रही है। लोग कोरोना योद्धाओं को ही टारगेट करने लगे हैं। बिहार में बुधवार को इस तरह की दो घटनाएं घटी है। वहीं अब यूपी के मुरादाबाद जिले में बुधवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव व फायरिंग का मामला सामने आया है। दरअसल, नागफनी थाना अंतर्गत हाजी नेक की मस्जिद के पास स्वास्थ विभाग की टीम हॉट स्पॉट क्षेत्र नवाबपुरा में कोरोना संक्रमित मृतक के भाई को क्वारेंटाइन कराने गई थी। जिसके बाद क्षेत्र के कुछ लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव कर दिया और भीड़ ने डॉक्टर को बंधक बना लिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। पुलिस ने मौके से 12 आरोपियों को हिरासत में लिया है। इसके बाद भीड़ और उग्र हो गई। भीड़ रुक-रुक पुलिस पर फायरिंग कर रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद जिले के नागफनी थाना क्षेत्र के नवाबपुरा का रहने वाले एक शख्स हाल ही में दिल्ली से लौटा था। इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ी तो उसे तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। 9 अप्रैल को उसका सैंपल लिया गया तो पता चला कि वह कोरोना से संक्रमित है। इसी बीच 13 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिवार व आसपास के 53 लोगों की सैंपलिंग की। इसमें से 17 कोरोना पॉजीटिव पाए गए। इसके बाद इस क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया। तब से स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर-टू-डोर सर्वे कर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है। इसी बीच मृतक के भाई की भी अचानक हालत बिगड़ गई। उसे होम क्वारेंटाइन किया गया था। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ मृतक के भाई को अस्पताल ले जाने के लिए पहुंची, लेकिन मौके पर भीड़ जुट गई और उसे ले जाने से मना करने लगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने समझाने का प्रयास किया तो हंगामा शुरू हो गया। इसी बीच लोगों ने एंबुलेंस पर हमला कर दिया। टीम ने भागने का प्रयास किया तो जमकर पथराव किया गया। पथराव देखकर चार पुलिसकर्मी मौके पर भाग निकले। इस बीच भीड़ ने एक डॉक्टर एचसी मिश्र को बंधक बना लिया। एक टेक्नीशियन को पथराव में गंभीर चोटें आई हैं। एक सिपाही भी घायल हुआ है। सूचना पाकर एसपी सिटी अमित कुमार आनंद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया। मौके से पांच महिलाओं व सात पुरुषों को हिरासत में लिया गया, लेकिन कुछ देर बाद अचानक उमड़ी भीड़ ने फिर से पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया, फायरिंग किए जाने की भी सूचना है। एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि हालात को काबू में करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपियों पर कठोर कार्रवाई होगी। घायल स्वास्थ्यकर्मी व सिपाही को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

About Post Author

You may have missed